पटना: बिहार में अब भीषण ठंड के बाद धूप खिलने लगी है जिसके बाद ठंड से लोगों को राहत मिलने लगी है। हालांकि अभी दिन के समय में ठंड से लोगों को राहत जरुर है लेकिन रात और सुबह के समय ठंड का असर दिखाई दे रहा है। ठंड कम होने के बाद राजधानी पटना के स्कूल तो खुलने लगे लेकिन कुछ शर्त अभी भी लागू है जो अगले 24 जनवरी तक लागू रहेंगे।
यह भी पढ़ें - बिहार के SC-ST छात्रों के लिए विदेश में पढाई का रास्ता आसान, मंत्री लखेंद्र पासवान ने...

पटना जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने स्कूली बच्चों को राहत दी है। पटना डीएम ने एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार आगामी 24 जनवरी तक स्कूल सुबह 9 बजे के पहले नहीं खुलेंगी। सभी स्कूलों में बच्चों की पढाई सुबह 9 बजे के बाद ही होंगी। यह आदेश बुधवार से आगामी 24 जनवरी तक लागू रहेगा। बता दें कि राज्य और पटना में भीषण ठंड को देखते हुए पटना के डीएम ने सभी स्कूलों में बच्चों की पढाई पर रोक लगा दी थी। हालांकि बोर्ड परीक्षाएं इस आदेश से बाहर थी लेकिन अब ठंड का असर कम होने पर स्कूल खुल गई हैं।
यह भी पढ़ें - घर-घर सशक्तिकरण की कहानी लिख रही जीविका दीदियां, महिला स्वास्थ्य और उनके सुपोषण...