Daesh NewsDarshAd

पटना म्यूजियम में आग से हड़कंप, गैलरी समेत कई संरक्षित सामान के नुकसान की खबर

News Image

राजधानी पटना में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब पटना म्यूजियम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. दमकर कर्मी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं और आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार आग की वजह शोर्ट सर्किट बताई जा रही है. खबर है कि म्यूजियम गैलेरी समेत कई संरक्षित सामान के नुकसान की खबर है. पटना म्यूजियम कोतवाली थाना से सटा हुआ है इसलिए म्यूजियम के भीतर का रास्ता संकरा होने के कारण दमकलकर्मियों को परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि म्यूजियम की गंगा गैलरी से आग फैली थी, जो काफी तेजी से विकराल हो गई. 

आग लगने का सिलसिला जारी 

कुछ दिनों पहले पटना जंक्शन के पास पाल होटल में सिलिंडर फटने से भीषण आग लगी थी. पाल होटल से सटे दो और इमारतों में आग फैल गई थी. इस आग में मरने वालों की संख्या 8 तक पहुंच गई और कई अभी भी इलाजरत हैं. हालांकि ये सरकारी आंकड़ा है, संख्या और बढ़ी भी हो सकती है. पटना में ही अब तक आधा दर्जन से अधिक अगलगी के घटना सामने आ चुके हैं वहीं और भी  जिलों  से आग लगने की खबर आती रहती है. सरकार को आग के रोकथाम और बचाव के लिए कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image