Join Us On WhatsApp

पटना में आया 300 पर्यटकों वाला क्रूज, अब गंगा के बीचों बीच कर सकते हैं शादी, जानें कितने पैसे करने होंगे खर्च

patna ganga ghat mv paramhans cruise news for booking party

अगर आप अपनी शादी के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन ढूंढ़ रहे हैं या फिर गंगा की लहरों के बीच खूबसूरत पलों को यादगार बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लेकर आ गया है बेस्ट डेस्टिनेशन. यह डेस्टिनेशन है पटना में गंगा नदी के बीचों बीच रो पैक्स वेसल. रो पैक्स वेसल 300 लोगों की क्षमता वाला एक बड़ा और ओपन जहाज है. पूरे जहाज को बुक करने के अलावा प्रतिदिन इस जहाज पर बैठ गंगा की सैर भी कर सकते हैं.

एमवी परमहंस नाम का यह क्रूज गंगा में उतर गया है. किसी भी पार्टी या रोजाना सैर करने के लिए भी इस क्रूज की बुकिंग शुरू हो गई है. कोई भी समारोह या पार्टी के लिए एडवांस बुकिंग की भी व्यवस्था है. यह जहाज पर्यटकों को गंगा की सैर करवाने के लिए जेपी सेतु पर्यटन घाट पर इंतजार कर रहा है.

45 मिनट तक करवाएगा सैर

एमवी स्वामी परमहंस नाम का यह रो पैक्स वेसल पटना के मरीन ड्राइव के नजदीक पर्यटन घाट से पर्यटकों को गंगा की सैर के लिए पूरी तरह से तैयार है. जहाज पर ही लोगों को टिकट भी मिल रहा है. इसके लिए 300 रुपए प्रति व्यक्ति किराया रखा गया है. इस किराए में लोग दीघा घाट, मीनार घाट, शिवाजी घाट, रामजी चक घाट, बाटा घाट होते हुए नासरीगंज घाट तक और फिर वहां से वापस इसी पर्यटन घाट तक की सैर कर सकते हैं. यह सफर कुल 45 मिनट का होगा. इसके साथ ही इस सफर के दौरान खाने-पीने में स्नैक्स और पानी के साथ कोल्डड्रिंक की भी व्यवस्था रहेगी.

यह एक ओपन जहाज है, तो सफर के दौरान आप मनमोहक फोटो भी खींच सकते हैं. लेकिन इसके लिए एक खास शर्त रखी गई है. यह जहाज पर्यटन घाट से तभी खुलेगी जब कम से कम 50 लोगों के द्वारा टिकट बुक किया जाएगा. इससे कम होने पर टिकट का रुपया लौटा दिया जाएगा.

शादी के लिए करें बुक

अगर आप चाहें तो इस जहाज पर शादी, सगाई, बर्थडे, सालगिरह समेत कोई भी पार्टी फंक्शन के लिए पूरे जहाज को बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको टाईमिंग के हिसाब से किराया देना होगा. अगर आप 1 घंटे के लिए इस जलयान को बुक करना चाहते हैं, तो आपको जीएसटी सहित 30 हजार रुपए देने होंगे. इसी प्रकार 2 घंटे के लिए 50 हजार, 3 घंटे के लिए 75 हजार, 4 घंटा के लिए 1 लाख, 6 घंटा के लिए एक लाख पच्चीस हजार और 8 घंटा के लिए डेढ़ लाख रुपए देने होंगे. अधिकतम 200 लोगों के लिए बुकिंग होगी. पूरे जलयान की बुकिंग एडवांस चल रही है, तो वहीं रोजाना सफर करने के लिए सुबह 10 से लेकर शाम 6 बजे तक बुकिंग चल रही है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp