एक युवती के अपहरण मामले में पटना पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह प्रेम प्रसंग फरार हुई थी. मामला 31 जुलाई को मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के मंसा राम अखाड़ा से जुड़ा है. यहां एक युवती के अपहरण होने के मामले का खुलासा पटना पुलिस ने किया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पूर्वी एसपी पटना संदीप सिंह ने बताया है कि युवती ने अपने ऑडियो में 5 से 6 लड़कियों के साथ एक अंधेरे कमरे में अपने अपहरण की बात बताई थी.
मामले पर संज्ञान लेते हुए पटना पुलिस ने एक टीम गठित कर इस पूरे मामले की हकीकत उजागर की. इसमें झूठे अपहरण कांड का खुलासा हुआ है. दरअसल गायब युवती का नाम निकिता श्रीवास्तव है जिसका प्रेम प्रसंग पंजाब के संगरूर के रहने वाले युवक गुरु प्रताप से चल रहा था. इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हुआ और घर से भागने की पूरी प्लानिंग रची गई. पटना पटना पुलिस की एक टीम पंजाब के संगरूर गई जहां महिला सुरक्षित अवस्था में अपने प्रेमी के साथ थी. दोनों के बीच शादी करने की बातें भी सामने आई हैं. युवती का अपरहण होने का दावा पूरी तरह से झूठा था.
इस मामले में लड़की का बयान लुधियाना न्यायालय में करवाया गया. इसके उपरांत बालिग युवती के सहमति जताने से उन्हें गुरु प्रताप और उनके परिवार को सौंप दिया गया है.