Daesh NewsDarshAd

पटना हाईकोर्ट ने निकाली ग्रुप-सी के इतने पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

News Image

पटना हाईकोर्ट ने ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती निकाली है. पटना हाईकोर्ट ने एक अधिसूचना जारी कर स्टेनोग्राफर(ग्रुप-सी) की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान के तहत पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के 51 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार patnahighcourt.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र जमा करना स्वीकार नहीं किया जाएगा. लिंक 03.08.2023 से 24.08.2023 रात के 11:59 बजे तक सक्रिय रहेगा. अधिसूचना के अनुसार आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त है. 


अब आपको इस भर्ती से जुड़ी हर चीज सिलसिलेवार तरीके से बता देते हैं. 


आयु सीमा : सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 तक 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. इसके अलावा केंद्र सरकार और बिहार सरकार के तहत रोजगार करने वालों के लिए ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. 


शैक्षणिक योग्यता - आवेदक के पास 1 जनवरी 2023 तक ये योग्यताएं होनी चाहिए : 


- इंटरमिडिएट(12वीं पास) 

- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अंग्रेजी शॉर्टहैंड और इंग्लिश टाइपिंग का प्रमाण पत्र 

- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम छह महीने का डिप्लोमा सर्टिफिकेट 

- अंग्रेजी शॉर्टहैंड में न्यूनतम 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड 

- अंग्रेजी टाइपिंग में न्यूनतम स्पीड 40 शब्द प्रति मिनट 


आवेदन शुल्क -


- अनारक्षित/बीसी/ईबीसी/EWS उम्मीदवारों को 1100 रूपए का आवेदन शुल्क देना पड़ेगा 

- SC/ST/OH उम्मीदवारों को 550 रूपए का आवेदन शुल्क देय होगा. 


शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा. निर्धारित शुल्क के बिना आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. एक बार भुगतान किया गया परीक्षा शुल्क वापस नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार द्वारा एक बार जमा किए गए आवेदन पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा. शुल्क में रियायत केवल बिहार के SC/ST/OH उम्मीदवारों को प्रदान की जाएगी. किसी भी प्रकार की सेवा, प्रसंस्करण, लेन-देन शुल्क या कोई अन्य राशि ऑनलाइन लेन-देन के लिए बैंक द्वारा लिया जाने वाला शुल्क अभ्यर्थियों द्वारा वहन किया जाएगा. 


इसके अलावा प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि के लिए सेवा किए हुए उम्मीदवार और जिन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर का 'बी' प्रमाणपत्र प्राप्त किया है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. 


चयन प्रक्रिया में दो चरण होंगे : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू 


कुछ महत्वपूर्ण तिथियां


- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत की तिथि : 03.08.2023 

-ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 24.08.2023 

-ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 26.08.2023 

-ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : बाद में सूचित की जाएगी.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image