पटना हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है. पटना हाईकोर्ट ने इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती अभियान में कुल 36 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. तो अगर आप भी पटना हाईकोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं तो हाईकोर्ट की ओफिसियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं क्योंकि 16 सितंबर ही आखिरी तारीख है. 16 सितंबर, 2023 को आवेदन की लास्ट डेट है. अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, आवेदन शर्तों व चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें.
आवेदन करने के लिए योग्यता
मान्यता प्राप्त संसथान से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा भी होना चाहिए, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए, जो कम से कम 6 महीने की अवधि वाला हो.
आयु सीमा - आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम होनी चाहिए. यानी अभ्यर्थी का जन्म 01.01.2005 से पहले न हुआ हो.
चयन प्रक्रिया - पटना हाईकोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आपका चयन इस तरह से होगा - पहले एक रिटेन टेस्ट होगा, इसके बाद शोर्टहैंड कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट और फिर इंटरव्यू होगा.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग, बीसी, EBC, EWS को 1100 रूपए जमा करने होंगे. SC-ST अभ्यर्थियों को 550 रूपए देने होंगे. आपको ऑनलाइन मोड से ये पैसे जमा कराने होंगे. अधिक जानकारी के लिए पटना हाईकोर्ट की वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाएं.