रेलवे ने एक बार फिर से पटना जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगेज जांच की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है.इससे पहले भी पटना जंक्शन पर यात्रियों के सामान की जांच होती थी लेकिन किसी तकनिकी खराबी की वजह से यह रोक दिया गया था .पिछले साल दिसंबर के महीने में जांच के लिए लगाई गई मशीन का ट्रेल हुआ था लेकिन तब कोई दिक्कत आ गई थी जिस वजह से यह शुरू नहीं किया गया था.
लेकिन अब जाकर इसी दुबारा से लॉन्च किया जा रहा है.बता दे की यह मशीन अभी तत्काल रूप से पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक और दूसरी तरफ करबिगहिया की ओर से एंट्री वाले एरिया में लगाया गया है.बताते चले की इस मशीन के माध्यम से बैगों की स्केनिंग होगी.वही इस मामले पर अधिकारीयों का कहना है की अगर यह प्रक्रिया सही से रहती है तो इसे आगे भी लागू किया जाएगा. फिलहाल ऐसे बहुत लोग है जिनको जानकारी न होने की वजह से वो बिना चेकिंग करवाए अंदर चले जा रहे हैं.