Join Us On WhatsApp

पटना के इस कोचिंग संस्थान में हुआ भारी बवाल, लाखों की फीस लेकर लापरवाही का आरोप... मारपीट और...

पॉश इलाके के बोरिंग रोड में कोचिंग संस्थान में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। छात्रों ने कोचिंग संचालक पर मारपीट का आरोप लगाया है। दरअसल, छात्रों का आरोप है कि, उनसे फीस तो ले लिया गया लेकिन सही फैकल्टी नहीं होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है।

Patna ke is coaching sansthan mein hua bhari bawal, lakho ki
कोचिंग संस्थान में हुआ भारी बवाल- फोटो : Darsh News

Patna : राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पॉश इलाके के बोरिंग रोड में कोचिंग संस्थान में छात्रों ने जमकर हंगामा किया है। छात्रों ने कोचिंग संचालक पर मारपीट का आरोप लगाया है। दरअसल, छात्रों का आरोप है कि, उनसे फीस तो ले लिया गया लेकिन सही फैकल्टी नहीं होने की वजह से पढ़ाई नहीं हो पा रही है। वहीं, छात्र हंगामा करने पहुंचे थे। इस दौरान कोचिंग संचालक से उनकी झड़प हो गई। छात्रों का आरोप है कि, उनके साथ मारपीट भी की गई है। इस मौके पर पुलिस पहुंच गई है और हालात को काबू में करने की कोशिश की जा रही है।           


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Aara-mein-PM-Awaas-Yojana-ki-teesri-kist-jaari-karne-ke-naam-par-ghooskhori-awaas-sahayak-ghoos-lete-rangehaath-giraftaar-138906

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp