Patna : राजधानी पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 11 स्थित एक घर के ग्राउंड फ्लोर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी।
मिली जानकारी के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा ग्राउंड फ्लोर धुएं से भर गया। घर में रह रहे लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया।
फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट इसकी वजह हो सकती है। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bhrashtachar-ke-khilaf-badi-karrwai-DSP-Sanjeev-Kumar-ke-thikaano-par-special-vigilance-unit-ki-chhapemaari-900108