Patna : शराबबंदी के बावजूद राजधानी में शराब तस्करी का खेल लगातार जारी है। पटना पुलिस ने फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के विशिष्ट नगर कॉलोनी स्थित एक गराज में छापेमारी कर दो लग्जरी कारों से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की।
फुलवारी थाना प्रभारी गुलाम शाहबाज अहमद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में एक इनोवा और दूसरी कार से कुल मिलाकर लगभग 350 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। बरामद शराब की कीमत करीब 4 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि जब्त की गई गाड़ियों में एक दिल्ली नंबर की इनोवा (DL4CNE/7988) और दूसरी बिहार नंबर की कार (BR01ET/8019) शामिल है। दोनों गाड़ियों की डिक्की खोलने पर दर्जनों कार्टन विदेशी शराब से भरे मिले।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से यह पता लगाने में जुटी है कि ये गाड़ियां किसकी हैं और इन्हें कब और किसके द्वारा गराज में खड़ा किया गया था। साथ ही यह भी जांच चल रही है कि शराब की सप्लाई कहां से और किसके लिए की जानी थी।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Bihar-ke-bhumafia-aur-apradhi-ke-ghar-NIA-ki-raid-macha-hadkamp-AK-47-448270