Join Us On WhatsApp

पटना में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, मेहंदीगंज में आपसी रंजिश में दो युवक घायल...

पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर से बुलंद दिखे। मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के काठ के पुल के पास रविवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा। जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी।

Patna mein fir goonji goliyon ki tadtaadahat, Mehandiganj me
मेहंदीगंज में आपसी रंजिश में दो युवक घायल- फोटो : Darsh News

Patna City : बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले एक बार फिर से बुलंद दिखे। मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के काठ के पुल के पास रविवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा। जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने दो चचेरे भाइयों को गोली मार दी। घायल युवकों की पहचान सोनू और नीरज के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर अवस्था में पटना सिटी स्थित एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घायल नीरज ने बताया कि गोल्डन यादव, गन्ना यादव और उसका भगना गोलू सुबह से ही घर पर आकर धमकी दे रहे थे। आरोप है कि हाल ही में पुलिस ने  भाई गुड्डू यादव को गिरफ्तार किया था, जिसको लेकर विवाद चल रहा था। गुड्डू पर नशे के कारोबार में शामिल होने का आरोप है और उसकी गिरफ्तारी के पीछे सोनू के छोटे भाई की भूमिका बताई जा रही है।

रविवार रात करीब 8 बजे गन्ना यादव गाली-गलौज करते हुए घर पर पहुंचा और मारपीट करने लगा। इस दौरान तीन से चार की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी, जिसमें सोनू और नीरज के पैरों में गोलियां लगीं। सोनू की मां ने आरोप लगाया कि गोल्डन गोप, विजय गोप और उनका भगना घर में चढ़कर हत्या के इरादे से गोली चला रहे थे। मेहंदीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है। दोनों पक्ष पड़ोसी हैं और दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। फिलहाल दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।



पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट 


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Patna-News-Veyarhaus-mein-lagi-bheeshan-aag-godaam-jal-kar-raakh-457198


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp