Patna : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इनकम टैक्स गोलंबर के पास एक टाटा सूमो में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है। हालांकि, अधिकारियों द्वारा आग लगने के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। इस घटना से इनकम टैक्स के पास कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ।
फिलहाल हालात सामान्य हैं और आग पूरी तरह बुझा दी गई है।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट