Join Us On WhatsApp

Patna Metro : पटना मेट्रो का इस दिन होगा पहला ट्रायल रन, डिपो ट्रैक पर दौड़ेगी Metro Train...

पटना के लिए लंबे समय से इंतजार की जा रही मेट्रो परियोजना अब हकीकत के और करीब पहुंच गई है। कल से पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन शुरू होने जा रहा है। शुरुआती चरण में ट्रेन को डिपो के अंदर बने 800 मीटर लंबे ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा।

Patna Metro: Patna Metro ka is din hoga pehla trial run, Dep
पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन- फोटो : Google Image

Patna : बिहार की राजधानी पटना के लिए लंबे समय से इंतजार की जा रही मेट्रो परियोजना अब हकीकत के और करीब पहुंच गई है। कल से पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन शुरू होने जा रहा है। शुरुआती चरण में ट्रेन को डिपो के अंदर बने 800 मीटर लंबे ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा। इस ट्रायल रन को लेकर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने पूरी तैयारी कर ली है।



पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन कल

डिपो के अंदर 800 मीटर ट्रैक पर दौड़ेगी ट्रेन

तकनीकी जांच के बाद एलिवेटेड ट्रैक पर भी होगा ट्रायल

मेट्रो से पटनावासियों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत



तकनीकी परीक्षण की शुरुआत

सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में मेट्रो ट्रेन को डिपो ट्रैक पर विभिन्न स्पीड पर चलाकर ब्रेकिंग सिस्टम, सिग्नलिंग, पावर सप्लाई, दरवाजों की ऑटोमेशन व्यवस्था और सुरक्षा मानकों की जांच की जाएगी। इस दौरान हर छोटे-बड़े तकनीकी पहलू पर नजर रखी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि डिपो ट्रायल का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित और सुचारू ढंग से चले।


एलिवेटेड ट्रैक पर चलेगी मेट्रो ट्रेन

डिपो ट्रैक पर परीक्षण के बाद अगला चरण सबसे अहम होगा। तकनीकी गड़बड़ियों के पूरी तरह दूर हो जाने और सभी मानकों पर सफलता मिलने के बाद ट्रेन को एलिवेटेड ट्रैक पर दौड़ाया जाएगा। अनुमान है कि अगले कुछ महीनों में इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। यह पटना के लोगों के लिए बड़ी राहत होगी, क्योंकि शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए मेट्रो परियोजना को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।


मेट्रो परियोजना की प्रगति

पटना मेट्रो परियोजना पर काम तेजी से जारी है। फिलहाल कॉरिडोर-1 और कॉरिडोर-2 पर अलग-अलग हिस्सों में ट्रैक बिछाने, पिलर खड़ा करने और स्टेशन निर्माण का कार्य चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि, निर्धारित समयसीमा में ट्रायल और बाकी कार्य पूरे करने का लक्ष्य रखा गया है।


स्थानीय लोगों में मेट्रो को लेकर भारी उत्साह

शहरवासियों में भी इस ट्रायल रन को लेकर उत्साह है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पटना मेट्रो जल्द शुरू हो जाती है तो न केवल ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी बल्कि सफर भी सुरक्षित और आरामदायक होगा। खासकर दफ्तर जाने वालों और छात्रों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

पटना मेट्रो का पहला ट्रायल रन राज्य की राजधानी के लिए ऐतिहासिक पल साबित हो सकता है। कल होने वाला यह परीक्षण न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह परियोजना की दिशा और भविष्य की सफलता का संकेत भी देगा। यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो आने वाले समय में पटना मेट्रो शहर की जीवनरेखा बन सकती है।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

भोजपुरी इंडस्ट्री में हंगामा : ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर साधा निशाना, अंजलि बोलीं- मुझे 'Porn Star' पोर्न स्टार बताया जा रहा है... https://darsh.news/news/Bhojpuri-industry-mein-hungama-Jyoti-Singh-ne-Pawan-Singh-par-sadha-nishana-Anjali-boli-mujhe-Porn-Star-porn-star-bataya-ja-raha-hai-204904


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp