बुधवार को राजधानी पटना में बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया गया है कि बांस घाट के पास काली मंदिर से सटे गली में किराना दुकान पर व्यक्ति खड़ा था, तभी अज्ञात बदमाश पहुंचे और सिर में गोली मारकर भाग गए. स्थानीय लोग गोली लगे शख्श को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मंदिरी के रहने वाले उदय यादव (उम्र करीब 40 वर्ष) के रूप में हुई है. बदमाशों ने उदय यादव को गोली क्यों मारी, अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है. उदय यादव हर दिन टहलने के लिए सुबह बांस घाट स्थित गंगा किनारे जाता था. बुधवार की सुबह भी वह बांस घाट की तरफ गया था. इसी दौरान काली मंदिर के पास जब किराना दुकान पर खड़ा था तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी.
उदय को क्यों मारी गोली ?
बताया जाता है कि उदय यादव ठेकेदारी का काम करता था. कयास लगाया जा रहा है कि ठेकेदारी के विवाद में ही घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. कई वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. घटना के संबंध में लॉ एंड ऑर्डर DSP कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि घटना सुबह 8:45 बजे के करीब की है. उदय के सिर में पीछे से गोली मारी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए PMCH भेजा गया है. पुलिस ने परिजनों से विस्तार में बातचीत की है. परिजनों का बयान ले लिया गया है. हत्यारों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. कुछ लोगों का नाम परिजनों ने बताया है, जिसके आधार पर कार्यवाई कर रहे हैं. जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.