Join Us On WhatsApp

पटना में हुई हत्या का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार..

Patna murder accused arrested from Rajasthan

PATNA- पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है हत्या के मामले में फरार एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है.


बताते चलें कि पटना सिटी आलमगंज थाना क्षेत्र में  में बीते साल दिसंबर महीने में गुड़ की मंडी में प्रह्लाद नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से प्रह्लाद के हत्या का आरोपी फरार चल रहा था ,अब उसी हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है औऱ हत्या में शामिल दो हत्यारे को पकड़ लिया गया है।


सिटी एएसपी सरथ एस आर ने बताया कि दिसम्बर महीने में प्रहलाद नामक युवक हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद से हत्यारे फरार चल रहे थे।इसी हत्या मामले में एक  अभियुक्त राम कुमार को राजस्थान से पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे हत्यारे करण को पटना के खजांची रोड से गिरफ्तार कर लिया है,औऱ इस हत्या में शामिल मोटरसाइकिल को वैशाली के जन्दाहा से बरामद कर ली गयी है औऱ इस तरह से मामले का उद्भेदन कर दिया गया।।दोनो हत्यारे पटनासिटी के ही रहनेवाले है।


 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp