Join Us On WhatsApp

मित्र का हथियार रखना पड़ा महंगा,पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Patna police arrested criminals with arms

Patna City -पटना सिटी के आलमगंज थाना की पुलिस ने मिरचईया टोला से एक युवक को दो हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिरचईया टोला गुलजारबाग निवासी पारस मेहता के पुत्र आकाश कुमार के पास अवैध हथियार देखा गया है तो आलमगंज थाने की पुलिस अपने दल बल के साथ उसके घर छापेमारी करने पहुंच गई और छापेमारी के दौरान आकाश कुमार के पास से एक देशी पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया और आकाश को भी साथ में गिरफ्तार कर थाने ले आई.

वही आकाश कुमार से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने बताया की यह हथियार उसका नहीं बल्कि राजू कुमार व्यक्ति नमक जो अपराधी प्रवृत्ति का है जो उसी ने यह हथियार को रखने के लिए दिया है फिलहाल पुलिस आकाश कुमार को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।   

     पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट          

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp