Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश के सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले का पटना पुलिस ने कर लिया खुलासा..

News Image

Patna - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सचिवालय को बम से उड़ने की धमकी देने के मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर लिया है. यह धर्म की किसी आतंकी संगठन ने नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश में रहने वाले बिहार के ही एक शख्स ने दी थी और उसका मकसद अपने एक विरोधी को फसाने की थी, पर पुलिस की जांच में वह खुद फंस गया है हालांकि अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है क्योंकि वह बिहार से बाहर है, उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अलग-अलग जगह पर की जा रही है.

 बताते चलें कि 16 जुलाई की शाम मुख्यमंत्री सचिवालय के कार्यालय में एक जीमेल अकाउंट से धमकी भरा मेल आया था। मेल में मुख्यमंत्री सचिवालय को बम से उड़ाने की बात लिखी हुई थी। मेल में अलकायदा ग्रुप लिखा था। इसमें एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ था. आतंकी संगठन का नाम आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। पटना पुलिस के साथ ही एटीएस  समेत अन्य एजेंसी मामले की छानबीन में जुट गई थी। 

इस मामले में सचिवालय थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. तकनीकी जांच में यह पता चला कि धमकी भरा मेल किसी आतंकी संगठन ने नहीं बल्कि बिहार निवासी एक व्यक्ति ने भेजा है। उसने अपने एक विरोधी का मोबाइल नंबर मेल  भेजा था, ताकि पुलिस धमकी देने के आरोप में उसके विरोधी पर कार्रवाई करें, पर उसका दाब उल्टा पड़ गया है पुलिस की जांच में खुलासा हो गया है और जल्दी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image