Daesh NewsDarshAd

डुप्लीकेट सामान निर्माण के खिलाफ पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

News Image

Patna City - राजधानी पटना के मालसलामी थाना क्षेत्र में एक डुप्लीकेट  धुना और गूगुल बनाए जाने की सूचना मिलने पर छापेमारी की गई, जिसमें करीब 6 लाख के सामान जप्त किए गए हैं.आईपी लीगल के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती ने मालसलामी थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की.

 बता दे कि पटना सिटी में कई नकली प्रोडक्ट पहले भी छापेमारी कर पुलिस के सहयोग से कई अधिकारियों ने पकड़ा है और लगातार मल्टी प्रोडक्ट के कॉपीराइट का मामला सामने आया है. गुरुवार की देर रात  के आईपी लीगल के अधिकारी ने एप्पल कंपनी के धूना बनाने वाले एक गोदाम से छापेमारी कर क्करीब ढाई सौ कार्टून माल जप्त किया है जिसकी कीमत अधिकारी ने 6 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है.

यह पूरा मामला मालसलामी थाना क्षेत्र के पथर घाट के पास का है जहां एक गोदाम में धूना और गूगुल बनाया जा रहा था जहां एक एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट बेचने वाले व्यक्ति ने इस प्रोडक्ट को डुप्लीकेट बताया और कहा कि यह प्रोडक्ट मैं बेच रहा हूं लगभग कई सालों से लेकिन हमारे प्रोडक्ट को एक व्यक्ति के द्वारा  कॉपीराइट कर इस प्रोडक्ट को मार्केट में बेचा जा रहा है।    

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट

        

Darsh-ad

Scan and join

Description of image