Patna :- राजधानी में अपराधी बेलगाम हो गए हैं, हत्या के साथ ही मारपीट और छिनतई जैसे ही घटना है. पुलिस कई मामलों में तत्काल कार्रवाई भी कर रही है.
ताज़ा घटना पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नाला रोड का है जहां बीते 8 मई को चेन छिनतई की घटना स्कूटी सवार दो अपराधियों ने अंजाम दिया था, जिसकी लिखित शिकायत कदमकुआं थाने में दर्ज कराया गया था।पुलिस घटना स्थल पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें दो अपराधी स्कूटी पर सवार घटना स्थल से महिला गायत्री देवी का चेन छिनतई कर फरार होते दिखे ।कदमकुआं थाना पुलिस ने मानवीय सूचना और इलेक्ट्रॉनी सूचनाओं को इकट्ठा किया और अपराधियों की रेकी शुरू की ।जिस दरम्यान 15 दिन बाद स्कूटी सवार दोनों अपराधी पटना पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
ASP दीक्षा ने बताया कि कदमकुआं थाना पुलिस ने अपराधियों को रामपुर नगर रोड के पास से घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार किया है।अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल 4 जिंदा कारतूस 4 मोबाइल घटना में इस्तेमाल स्कूटी को बरामद किया है ।पुलिस की पूछताछ में शातिर अपराधी ने बताया कि उसके द्वारा कदमकुआं इलाके में 4 चेन छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया है वही अलग अलग थाना क्षेत्र में भी घटनाओं को अंजाम दे चुका है।फिलहाल महिला गायत्री देवी का छिनतई गए सोने के लगभग डेढ़ लाख कीमत की चेन की बरामदगी का प्रयास जारी है वही पुलिस अपराधियों से पूछताछ में जुटी है ।
चंदन तिवारी की रिपोर्ट