Join Us On WhatsApp

पटना पुलिस ने नट गिरोह के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई..

Patna police took major action against Nut gang

Patna-महिलाओं के सहयोग से चोरी और डकैती की घटना को अंजाम देने वाले नूतगीरों के खिलाफ पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

 पटना पुलिस नट गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.इस सम्बन्ध में ईस्ट एसपी भारत सोनी ने बताया कि नट गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. स्टीम को बड़ी सफलता मिली है. 

 

 सरगना फिरोज महतो धर्मेंद्र महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया उनके साथ 10 मेंबर को पुलिस ने पकड़ा है इनके पास से लूटे हुए कैश जेवरात अन्य आदि सामान को पुलिस ने बरामद किया है. भारत सोनी ने बताया कि इन गिरोह की महिलाएं पहले रखी करती थी और उसके बाद देर रात या देर शाम घटनाओं को अंजाम दिया करता था उनके अन्य सरगनाओ को भी तीन सदस्यों टीम को पुलिस ने पहले भी गिरफ्तार किया है.पुलिस ने उनके पास से लूटे हुए सामान को बरामद किया है साथ ही उनके अन्य मेंबरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. नट गिरोह अन्य राज्यों से आते हैं और बिहार राजधानी पटना में घटना को अंजाम देने के बाद यह आराम से निकल पड़ते हैं अधिकतर नट गिरोह आर ब्लॉक, गांधी मैदान के पास डेरा जमाते हैं और कुछ सामान बेचने के आड़ में जगह-जगह रेकी कर घूम कर उसे घर पर प्लानिंग करते हैं और उसके बाद घटना को अंजाम देते हैं.

 पटना से रोहित की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp