Danapur- बिहार पुलिस पर लगातार हमले की घटना हो रही है इस कड़ी में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने गई राजधानी पटना की दानापुर पुलिस पर सामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गया. एक महिला समेत चार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि पिछले दिनों दानापुर थाना के नारियल घाट में कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट की गई थी और गोली फायर किया गया था इस कांड में प्राथमिकि अभियुक्त वासु सहनी की गिरफ्तारी के लिए जब दानापुर पुलिस नारियल घाट पहुंची तो पुलिस टीम पर वासु सहनी एवं उनके परिजनों द्वारा हमला किया गया जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिसमें से हमला करने वाले में तीन पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.अन्य अज्ञात हमलावरों की पहचान किया जा रहा है और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.
बताते चले कि 8 जून 2024 की दानापुर थाना अंतर्गत नारियल घाट पर मनीष कुमार और विशाल कुमार घर के बगल में बांध पर बैठा हुआ था तभी वन पर टोला के रहने वाले वासु सहनी, आर्यन कुमार अमन उर्फ कल्लू समेत आधा दर्जन लोग हथियार के साथ आए और मनीष कुमार और विशाल कुमार के साथ गाली गलौज और लोहे की रड और बेल्ट से मारपीट किया था और जाते-जाते अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी किए थे घटना की जानकारी मिलते ही दानापुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो एक खोखा भी बरामद किया था.इसी मामले में नामजद आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर नामजद अभियुक्त के परिवार वालों ने हमला कर दिया..
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट