Daesh NewsDarshAd

पटना में बिहार पुलिस पर चोरी का आरोप, कभी चेहरा छिपाते..कभी हाथ जोड़ते दिखे पुलिसकर्मी

News Image

बंद मॉल से सामान लेकर जा रही बिहार की पुलिस को लोगों ने बीच सड़क पर पकड़ लिया. लोगों ने पुलिस पर चोरी का आरोप लगाकर उसकी गाड़ी रोक दी. गाड़ी की तलाशी ली गई तो कई सामान मिले. जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो पुलिस कभी मुंह छिपाती तो कभी हाथ जोड़कर छोड़ देने की गुहार लगाती दिखी. मामला राजीव नगर थाने के रामनगरी में रैपिड बाजार मॉल की है है. जानकारी के अनुसार बंद मॉल से रात के 10:30 बजे डायल 112 की पुलिस सामान लेकर निकली. पता चलने पर उनकी गाड़ी का पीछा किया. इसपर वे तेजी से भागने लगे, लेकिन किसी तरह लोगों ने रोक लिया. इस घटना पर देर तक सड़क पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा चला. लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. ‘पुलिस चोर है’ के नारे लगाए. फिर राजीव नगर पुलिस सभी लोगों को थाने ले गई.

सामान के बारे में पूछने पर पुलिस वाले भागने लगे

मॉल के मालिक सन्नी कुमार ने बताया कि रेंट को लेकर विवाद था. मकान मालिक ने ताला बंद कर दिया था, लेकिन रात के अंधेरे में मकान मालिक मॉल का सामान निकलवा कर कहीं दूसरी जगह भेज रहा था. इसमें इसका साथ पुलिस भी दे रही थी. इसी दौरान रात 10 बजे के बाद 2 पिकअप सामान कहीं भेजवा दिया. इस बात की जानकारी जब मेरे स्टाफ को लगी तो वे मेरे साथ मॉल पहुंचे. वहां देखा कि पुलिस वाले सामान भर के निकल रहे थे. इसके बाद जब हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि खरीद कर ले जा रहे है. जब उनसे बिल मांगा तो पुलिस वालों ने कहा कि पैसा कल देंगे. इसके बाद हमने कहा जब मॉल बंद है तब आप लोग कैसे सामान खरीद सकते हैं. आप लोग सामान चोरी कर के ले जा रहे हैं, इतने में वे लोग भागने लगे.

SSP बोले- किरायेदार और मकान मालिक का आपसी विवाद

फिलहाल पुलिस की माने तो यह किरायेदार और मकान मालिक के आपसी विवाद से जुड़ा मामला है. इस मामले में पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा के अनुसार, प्रथम दृष्टया चोरी करने की बात गलत है. मामले में मकान मालिक और किरायेदार के बीच विवाद की बात बताई जा रही है. समान भी मकान मालिक द्वारा दिए जाने की बात बताई गई है. पूरी घटना की वास्तविक परिस्थितियों के विषय में डीएसपी एंड ऑर्डर को जांच करने के लिया गया है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image