Patna City:- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां प्रॉपर्टी डीलर से 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के चौधरी गली के रहने वाले जमीन कारोबारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जमीन कारोबारी संजय प्रकाश ने ख़ाजेकला थाना में अपराधी अनिल कुमार के खिलाफ घर पर चढ़कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है। साथ ही पुलिस को CCTV फुटेज भी उपलब्ध कराया है,जिसमें दस की संख्या में अपराधी घर पर चढ़ कर पिस्टल लहराते हुए नजर आ रहा है।
पुलिस ने पीड़ित जमीन कारोबारी के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर कानूनी करवाई मे जुट गई है ।जमीन कारोबारी का कहना है कि अपराधी अनिल कुमार कई लोगों से रंगदारी वसूल किया हैं । मुझे उसने तीन दिन के अंदर 20 लाख रुपए रंगदारी देने की मांग किया है,नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। इस घटना के बाद मेरा पूरा परिवार दहशत में है और किसी अनहोनी की घटना से घबराए हुए है। पीड़ित जमीन कारोबारी ने पुलिस प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग की है। साथ ही अपराधियों पर करवाई किए जाने की मांग की है।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट