Daesh NewsDarshAd

पटना के देवांश राज्य अंडर-11 शतरंज में सबसे आगे...

News Image

अखिल बिहार राज्य शतरंज संघ की तरफ से मेगामाइंड्स क्लब द्वारा बिहार राज्य अंडर-11 शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई है.आज इस प्रतियोगिता का दूसरा दिन है.जहां दूसरे दिन पांच अंकों के साथ बालक वर्ग में देवांश केशरी जबकि बालिका वर्ग में चार अंकों के साथ मोहिनी पंडित सबसे आगे हैं.

मालूम हो की बालक वर्ग में बीते दिनों रविवार को खेले गए पांचवें राउंड में पटना के देवांश केशरी ने मुजफ्फरपुर के यश रमण को हरा कर एक तरफ़ा आगे की ओर अपना रास्ता तय किया है.वहीं दूसरी तरफ सेकंड नंबर पर ओम कश्यप और युवान रमण के बीच बाजी खेली गई जो अनिर्णीत समाप्त हो चुकी है.बता दे की आकर्ष आनंद ने जावीं जायसवाल को जबकि अद्विक कुमार ने आयुष राज को हरा कर संयुक्त रूप से आगे बढ़त बनाई है. वहीं,बालिका वर्ग की बात करे तो सेकंड राउंड में मोहिनी पंडित ने वृति वैभव को हरा कर एकतरफा बढ़त बनाई.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image