प्रकाश उत्सव को लेकर पटना साहिब गुरुद्वारा को दुल्हन की तरह सजा दिया गया. 357वां प्रकाशोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाना है. गुरुद्वारा को तरह तरह के रंग बिरंगे लाइट से सजाया गया है जिससे इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. प्रकाश उत्सव पर्व को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. कल शानदार प्रभात फेरी भी निकली गई जिसमे बाहर से करतब दिखाने के लिए लोग भी आये. 17 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मोत्सव मनाया जाना है और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, विधायक और कई सारे मंत्री भी मौजूद रहेंगे. हर साल प्रकाशोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इसमें शामिल होने के लिए लोग देश विदेशों से भी आते हैं.
गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली पटना साहिब के तख्त श्री हरमंदिर साहिब में आज से तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हो गया है. 15 से 17 जनवरी तक यह चलेगा. बैंड-बाजे, घोड़े-ऊंट-हाथी के साथ निकाली गई प्रभातफेरी में हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष सिख श्रद्धालु गुरु के कीर्तन गाते हुए दिखे.