Join Us On WhatsApp

Patna SSP Kartikeya Sharma: हो जाए सावधान... पटना SSP का अपराधियों को खुलेआम चेतावनी, कहा- गोली का जवाब गोली से दी जाएगी...

patna ssp kartikeya sharma: patna ssp ka aparadhiyon ko khul

Patna News :  पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में kartikeya sharma ने पदभार ग्रहण किया है। के. शर्मा ने कहा कि, क्राईम डिटेक्शन की जगह क्राइम कंट्रोल करना वह ज्यादा पसंद करते हैं। एसएसपी के. शर्मा ने कहा कि, पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर संबंध कायम करना जरुरी है। 


वहीं पुलिसकर्मियों को पब्लिक के बीच बेहतर संबंध कायम करने की निर्देश दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, वह पब्लिक के बीच रहकर काम करेंगे। अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन लंगड़ा चलाई जाने को लेकर एसपी ने कहा कि, पुलिस आत्मरक्षक को लेकर आगे भी गोली चलेगी।


पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp