Patna : आज बिहार में पहली बार कांग्रेस के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर बने गठबंधन- इंडिया का जोर दिखने वाला है। आपको बता दें कि, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने 17 अगस्त से बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की थी। तो वहीं महागठबंधन को आगे किया गया था। बता दें कि, अब यात्रा के अंतिम दिन पटना में गठबंधन- इंडिया की ताकत दिखाएगी। इसके लिए देशभर से नेताओं को बुलाया गया है।
वोट अधिकार रैली के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया रूट प्लान
1. गाँधी मैदान के चारो तरफ टेम्पु, ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा।
2. स्टेशन से गाँधी मैदान की ओर टेम्पु ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा।
3. कुर्जी की तरफ से आनेवाले वाहन एकता भवन से डाइभर्ट कर दिये जायेंगे। गाँधी मैदान की ओर नही जायेंगे।
4. भट्टाचार्या चौराहा से गाँधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा।
5. रामगुलाम चौक से सभी प्रकार के वाहनों को भट्टाचार्या की ओर मोड़ दिया जायेगा। जे०पी० गोलम्बर की ओर नहीं जायेंगे।
6. छज्जुबाग से गाँधी मैदान की ओर आने वाले वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा। गाँधी मैदान की ओर नही जायेंगे। पुलिस लाइन के रास्ते गंतव्य स्थल की ओर जा सकते है।
7. मछुआ टोली की तरफ से गाँधी मैदान आने वाले वाहनों को दिनकर गोलम्बर की ओर डायवर्ट किया जायेगा। गाँधी मैदान नही आ सकेंगे।
8. डाकबंगला पर वोट अधिकार रैली के आगमन के समय भट्टाचार्या, स्वामीनंदन, स्टेशन गोलम्बर एवं कोतवाली की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा। किसी भी प्रकार के वाहनो को डाकबंगला की ओर आने की अनुमति नही होगी
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :