Join Us On WhatsApp

पटना के वोटर को आधी कीमत पर सिनेमा हॉल में पिक्चर देखने का मिलेगा मौका

Patna voters will get a chance to watch movies in cinema hal

PATNA- बिहार की राजधानी पटना में 1जून को वोटिंग होनी है. अभी तक के मतदान में  कम परसेंटेज को देखते हुए पटना के डीएम ने अनोखा फैसला किया है. उनके फैसले से युवा वर्ग विशेष रूप से खुश है क्योंकि वोटिंग करने वाले मतदाता को सिनेमा हॉल में टिकट पर 50 फ़ीसदी का छूट दिया जाएगा यानी वे आधी कीमत पर ही सिनेमा का लुफ्त उठा सकेंगे. पटना के सिनेमा हॉल में यह छूट एक और 2 जून को मिलेगी.

 

 पटना जिला  प्रशासन के इस फैसले से सिनेमा हॉल प्रबंधन को अवगत करा दिया गया है. इस आदेश में कहा गया है कि पटना डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने तय किया है कि कोई भी मतदाता वोट डालने के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाएंगे तो उन्हें सिनेमा हॉल में टिकटों पर 50% की छूट दी जाएगी. यह छूट महज दो दिनों 1 और 2 जून को मिलेगी.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp