Daesh NewsDarshAd

पटना में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत

News Image

बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है. राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में पारा 35 डिग्री के पार पहुंच गया था.  शुक्रवार को पटना में लोगों को सुबह से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा. गर्मी बढ़ने के कारण लोगों को खुद को ठंडा रखने के लिए यहां फिर से एसी और कूलर का सहारा लेना पड़ रहा है. हालांकि आज यानी शनिवार को पटना में जोरदार बारिश से मौसम सुहाना हो गया है और राजधानीवासी ने लोगों को राहत ली है. 

बता दें कि आज सुबह से ही आसमान पर धूप खिली हुई थी. इससे यहां गर्मी महसूस की जा रही थी. इसलिए सड़कों पर लोगों को शरीर ढंक कर चलना पड़ रहा था. लेकिन आज बारिश हो जाने से मौसम बहुत सुहावना हो गया है.

मौसम विभाग यानी IMD, पटना के द्वारा शनिवार दो सितंबर को सारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. जबकि, शेष जिलों में फिलहाल वर्षा की उम्मीद कम ही है. इससे पहले पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आसंका जताई थी कि रविवार 03 सितंबर तक मौसम का यही मिजाज देखने को मिल सकता है. 

पटना सहित दक्षिण बिहार में बारिश को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने अपडेट जारी किया है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक 04 सितंबर को भोजपुर, औरंगाबाद, सासाराम, अरवल, बक्सर, पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जहानाबाद, लखीसराय और बेगूसराय में एक या दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है. 05 सितंबर को भी इन्हीं जिलों के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार जताए गए हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image