Daesh News

वंदे भारत की कमान पहले दिन महिला पायलट ने संभाली, 26 सितंबर से रूटीन में चलेगी ट्रेन, जानें किराया

पटना और हावड़ा की दूरी अब महज कुछ घंटों की हो गई है. क्योंकि पटना से हावड़ा के बीच आज से सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की शुरुआत हो गई है. 24 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को पटना जंक्शन से रवाना किया. उद्घाटन स्पेशल के तौर यह ट्रेन तय समय से आधा घंटा लेट से रवाना हुई.

इस मौके पर कई स्कूलों के बच्चे भी शामिल थे, जो इस ट्रेन पर सवार होकर हावड़ा गए. साथ ही मीडिया और अधिकारियों को साथ लेकर यह ट्रेन हावड़ा के लिए रवाना हुई. सबसे खास बात यह है कि वंदे भारत के उद्घाटन स्पेशल ट्रेन की कमान महिला पायलट के हाथों में थी.

सप्ताह में छह दिन चलेगी ट्रेन

बता दें कि पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़ हफ्ते में छह दिन चलेगी. यह ट्रेन पटना से हावड़ा के बीच लगभग 532 किमी की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करगी, जो इस रेलखंड पर मौजूदा तेज ट्रेनों की तुलना में लगभग 1 घंटा 30 मिनट कम यात्रा समय होगा. इस रूट के बाद अब बारी पटना से दिल्ली वंदे भारत ट्रेन की है, जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी.

ट्रेन का ये होगा किराया

पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पटना-हावड़ा वंदे भारत में 8 कोच होंगे, जिसमें एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का एक और वातानुकूलित चेयर कार के 7 कोच होंगे. एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीटों की संख्या 52 और वातानुकूलित चेयर कार में 478 है. एक्जीक्यूटिव चेयर कार का कुल किराया 2725 रुपये और चेयर कार का भाड़ा 1505 रुपये निर्धारित है.

पटना से जाने की टाइमिंग

26 सितंबर से गाड़ी संख्या 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 8.00 बजे खुलकर 8.12 बजे पटना साहिब, 08.58 बजे मोकामा, 09.20 बजे लखीसराय, 10.53 बजे जसीडीह, 11.44 बजे जामताड़ा, 12.15 बजे आसनसोल और 12.39 बजे दुर्गापुर रुकते हुए दोपहर 2.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन आसनसोल जंक्शन पर ट्रेन 3 मिनट रुकेगी. इसके अलावा सभी स्टेशनों पर 2 मिनट का ठहराव दिया गया है.

पटना आने की टाइमिंग

वापसी में 26 सितंबर से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत ट्रेन शाम 3.50 बजे हावड़ा, शाम 5.28 बजे दुर्गापुर, 5.53 बजे आसनसोल, शाम 6.27 बजे जामताड़ा, रात 7.11 बजे जसीडीह, रात 8.40 बजे लखीसराय, रात 9.05 बजे मोकामा और रात 9.55 बजे पटना साहिब रुकते हुए रात 10.40 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Scan and join

Description of image