Join Us On WhatsApp

'पत्नी को छोड़ दो.. मुझे अपना लो' : दारोगा स्वीटी कुमारी की कहानी जानकर हो जाएंगे आप भी हैरान... पढ़े पूरी खबर...

Gaya SSP कार्यालय के मीडिया सेल के इंचार्ज दारोगा अनुज कश्यप खुदकुशी मामले में उसकी बैचमेंट दारोगा स्वीटी कुमारी गिरफ्तार, भेजी गई जेल, एसआईटी ने घंटों की थी पूछताछ

"Patni ko chhod do.. mujhe apna lo" : Daroga Sweeti Kumari k
'पत्नी को छोड़ दो.. मुझे अपना लो'- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : बिहार के गयाजी से बड़ी खबर है। बिहार के गयाजी में शनिवार को दारोगा अनुज कश्यप की खुदकुशी का सनसनीखेज मामला सामने आया था। इस मामले के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आए थे। खुदकुशी के कारण तलाशी जा रही थी। अनुज कश्यप एसएसपी कार्यालय के मीडिया सेल के इंचार्ज थे और होनहार अफसर थे। ऐसे में उनकी खुदकुशी की घटना से गया का पुलिस महकमा सदमे में था। अब इस मामले का पूरी तरह से खुलासा कर लिया गया है। एसआईटी की घंटों पूछताछ के बाद अनुज कश्यप को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में उसकी बैचमेट दारोगा स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेज दिया गया।


दारोगा अनुज कश्यप खुदकुशी मामले में उसकी बैचमेट दारोगा गिरफ्तार 


अनुज कश्यप खुदकुशी मामले में उसकी बैचमेंट दारोगा स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार किया गया है। बैचमेंट दारोगा स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है। इससे पहले स्वीटी कुमारी को हिरासत में लेकर एसआईटी ने पूछताछ की थी. पूछताछ के दौरान इसके पुख्ता सबूत मिले, कि उसका बनाया गया दबाव ही अनुज कश्यप की सुसाइड का कारण बन गया। बता दे, कि शनिवार को अनुज कश्यप का शव रामपुर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन समीप स्थित किराए के मकान के कमरे से बरामद किया गया था।


पत्नी को छोड़ दो.. मुझे अपना लो


इस मामले ने तभी टर्निंग प्वाइंट आया था, जब दारोगा अनुज कश्यप के पिता भगवान मिश्रा ने इस घटना के लिए उसकी बैचमेट महिला दारोगा स्वीटी कुमारी पर आरोप लगाए थे। भगवान मिश्र का आरोप था, कि मेरे बेटे अनुज को उसकी बैचमेट महिला दरोगा स्वीटी कुमारी लगातार परेशान कर रही थी। वह उससे हर हाल में शादी करना चाहती थी। इतना ही नहीं, वह अनुज को अपनी पत्नी को तलाक दे देने और शादी करने का प्रेशर बना रही थी। वह अनुज कश्यप को कहती थी, अपनी पत्नी को छोड़ दो, मुझे अपना लो। मुझसे शादी कर लो. इतना मेंटली प्रेशर बनाया कि उसी के दबाव में मेरे बेटे अनुज कश्यप ने आखिरकार मौत का रास्ता चुना और सुसाइड कर अपनी जान दे दी।


बेलागंज थाने में पोस्टेड है दारोगा स्वीटी कुमारी 


भगवान मिश्रा का दावा था, कि महिला दारोगा स्वीटी कुमारी जो कि बेलागंज थाने में पोस्टेड है. वह लगातार मेरे बेटे अनुज पर दबाव बना रही थी और शादी के लिए जबरदस्ती कर रही थी. वहीं, अनुज खुद के शादीशुदा होने और पत्नी के प्रेग्नेंट होने की भी बात कह रहा था, लेकिन स्वीटी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हो रही थी. वह उससे शादी करने के लिए किसी भी हद तक जाने की बात कह रही थी. बताया जाता है, कि अनुज कश्यप ने जिस समय सुसाइड की, तो उस घटना से पहले का मोबाइल कॉल दारोगा स्वीटी कुमारी का ही था. फोन पर शादी का प्रेशर जैसे संवेदनशील मामले पर दबाव बनाए जाने से अनुज आखिरकार टूट गए और उन्होंने लोक लाज की दुहाई भी स्वीटी को दी. किंतु जब कोई असर नहीं हुआ, तो आखिरकार उन्होंने मौत का रास्ता चुना और फंदे से झूलकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली.


एसआईटी ने की घंटों पूछताछ 


वहीं, बता दें कि अनुज कश्यप खुदकुशी मामले में एसआईटी की टीम ने महिला दारोगा स्वीटी कुमारी को हिरासत में लिया था. कई तरह के ऐसे प्रारंभिक साक्ष्य मिले थे, जिससे अनुज के ख़ुदकुशी का कारण कहीं न कहीं महिला दारोगा से जुड़ रहा था. आखिरकार एसएसपी द्वारा गठित की गई विशेष टीम ने पूछताछ शुरू की, तो कई तरह के ऐसे बिंदु आए, जब यह सामने आया कि स्वीटी के शादी को लेकर प्रेशर पर ही अनुज टूटे थे और फिर खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में रामपुर पुलिस का कहना है, कि दारोगा अनुज कश्यप को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में उसकी बैचमेट दारोगा स्वीटी कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 


अनुज कश्यप खुदकुशी मामले में उसकी बैचमेंट महिला दारोगा को भेजा गया है जेल: थानाध्यक्ष


इस संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया अनुज कश्यप खुदकुशी मामले में उसकी बैचमेंट महिला दारोगा को जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि स्वीटी कुमारी पर अनुज को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप था. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और फिर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है. 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Prashant-Kishor-bole-jhooth-bol-rahe-Mangal-Pandey-pucha-Kya-unke-vibhag-ne-Dilip-Jaysawal-ke-Medical-College-ko-NOC-diya-ya-nahi-aur-450-ambulance-ka-kareeb-100-crore-950904

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp