Daesh NewsDarshAd

BJP का टिकट लौटाने वाले भोजपुरी स्टार पवन सिंह का यूटर्न, बोले - चुनाव लडूंगा

News Image

भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह ने यू-टर्न ले लिया है. अब वो कह रहे हैं कि चुनाव लड़ेंगे. इससे पहले पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से BJP ने उन्हें टिकट दिया था लेकिन उन्होंने खुद ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. निजी कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा लेकिन अब पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके कहा खाई कि वो चुनाव लड़ेंगे. पवन सिंह ने लिखा, "मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा. आप सभी का आशीर्वाद अपेक्षित है. जय माता दी." पवन सिंह ने अपने पोस्ट में इससे ज्यादा कुछ नहीं लिखा है, लेकिन चर्चा है कि वह RJD के टिकट पर बिहार की आरा सीट से मैदान में उतर सकते हैं. 

आरा से ही लड़ेंगे पवन सिंह ! 


अभी तक पुख्ते तौर पर ये नहीं कहा जा सकता कि पवन सिंह कहां से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं लेकिन BJP का टिकट लौटाने के बाद अब उनके लिए क्या विकल्प होगा. कयासों का बाजार गर्म है और उनके पोस्ट ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. दोबारा चुनाव लड़ने के ऐलान से पहले उन्होंने लिखा था, 'अब तक जो भी किया, सब गलत लोगों के लिए किया.' उनकी इस पोस्ट से अनुमान लगाया जा रहा है कि वह पार्टी बदल सकते हैं. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उनकी RJD से बात फाइनल हो चुकी है और वह आरा लोकसभा सीट से मैदान में उतरना चाहते हैं. 

BJP से मोहभंग ! 


BJP ने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें बंगाल की आसनसोल सीट से पवन सिंह का नाम था. लेकिन अगले ही दिन पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. हालांकि कहा जा रहा है कि उनसे पार्टी आलाकमान ने ही कहा था कि वह टिकट वापस कर दें. इसकी वजह ये थी कि भोजपुरी में उनके द्वारा गाए कुछ गानों पर TMC ने आपत्ति जताई थी. उनके गानों को महिला विरोधी और बंगाल की अस्मिता के खिलाफ बताते हुए TMC ने विरोध जताया था. माना जा रहा है कि इसके बाद BJP नेतृत्व ने ही पवन सिंह से कहा था कि वह टिकट लौटा दें. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image