भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है .पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर अब यह साफ़ कर दिया है की वो लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं.सूत्रों की माने तो पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा के खिलाड़ चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. पवन सिंह पोस्ट कर बता दिया है वो काराकाट लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेंगे .बता दे की इससे पहले पवन सिंह से को बीजेपी ने आसनसोल से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था.बड़ी बात तो यह है की जो पोस्ट पवन सिंह ने किया है उसके अनुसार उन्होंने यह नहीं बाते है की वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या किसी पार्टी के टिकट पर इतना तो तय है की पवन सिंह इस बार उपेंद्र कुशवाहा की परेशानी बढ़ाने वाली है.
बता दे की काराकाट लोकसभा में 1 जून को वोटिंग होगी.एक्स पर पवन सिंह ने जो पोस्ट लिखा उसमे वो लिखते हैं की “माता गुरुतरा भूमेरू” अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था की मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा .मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट,बिहार से लड़ूँगा .बतात एच्घले की ऐसी बात सामने आ रही है की शयद पवन सिंह कांग्रेस से चुनाव लड़ सकते हैं क्योंकि इंडिया गठबंधन में यह सीट कांग्रेस के पास है.