पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है। बिहार के शाहाबाद के जिलों में कमजोर स्थिति में दिख रही भाजपा ने अपने आप को मजबूत करने की दिशा में बड़ी कवायद की है। पार्टी के वरीय नेताओं के पहल के बाद भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने मंगलवार को पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा से दिल्ली में स्थित उनके आवास पर जा कर मुलाकात की फिर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान पवन सिंह के साथ भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा भी मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव में भाजपा से किनारा करने वाले पवन सिंह का भाजपा में एक बार फिर वापसी हो गई है जिसके बाद अब माना जा रहा है कि भाजपा शाहाबाद में मजबूत हो सकती है।
यह भी पढ़ें - नीतीश कुमार की सरकार ने वित्त रहित शिक्षकों को दिया दशहरा का उपहार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने...
चर्चा है कि पवन सिंह आरा या किसी अन्य सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने पवन सिंह को आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था लेकिन वे बिहार के किसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। भाजपा के द्वारा बिहार में सीट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने काराकाट सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा जिसकी वजह से उपेंद्र कुशवाहा को न सिर्फ हार का सामना करना पड़ा बल्कि वे तीसरे नंबर पर चले गए जबकि इस सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी राजाराम सिंह ने जीत हासिल कर ली और पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे।
यह भी पढ़ें - दशहरा के धूम के बीच हाजीपुर में गोलीबारी, सामान खरीददारी करने आये बदमाश ने दुकानदार को...