भोजपुरी जगत के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह अब राजनीति में कदम रख चुके हैं. पवन सिंह के लिए दीवानगी उनके फैन्स के सिर चढ़कर बोलती है. उनके साथ एक सेल्फी के लिए लोग कड़ी मशक्कत करते हैं. हालांकि, काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद पवन सिंह रोड शो करते हुए देखे जा रहे हैं और इसके साथ ही लोगों से मिलकर जनसंपर्क साधने की कोशिश में जुटे हैं और कुछ ऐसा ही नजारा दिखा भी. जब पवन सिंह काराकाट पहुंचे थे रोड शो के लिए. लोग उनसे बात करने के साथ-साथ सेल्फी भी लेना चाह रहे हैं. लेकिन, कहीं ना कहीं पवन सिंह लोगों का यह प्यार देखकर खुश तो हैं लेकिन उन्हें नुकसान भी हो रहा है.
पवन सिंह का वीडियो वायरल
दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें पवन सिंह चुनावी रोड शो करते दिख रहे हैं. इस दौरान एक समर्थक उनकी महंगी कार पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ जाता है. इतने में कार के आगे का शीशा टूट जाता है. यह देख पवन सिंह कुछ बोल नहीं पाते हैं लेकिन सिर जरूर ही पकड़ लेते हैं. लेकिन, फिर मुस्कुराते हैं और समर्थकों से हाथ मिलाते हैं. हालांकि, यह भी कहा जा रहा कि, चुनाव का समय है और पवन सिंह मैदान में हैं तो कुछ ना बोलना ही उन्होंने बेहतर समझा. वहीं, यह वायरल वीडियो कब का है इसकी पुष्टि दर्श न्यूज नहीं करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल जरुर हो रहा है.
आसनसोल से मिला था टिकट
लेकिन, वायरल वीडियो को देखने पर माना जा रहा है कि, यह काराकाट लोकसभा क्षेत्र का ही है. मालूम हो कि, पवन सिंह इन दिनों काराकाट लोकसभा में खूब मेहनत कर रहे हैं. पवन सिंह ने साफ कर दिया है कि उनकी मां का आदेश है कि वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ें. ऐसे में वह अपनी मां की बात को ठुकरा नहीं सकते और वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. इसी को लेकर पवन सिंह काराकाट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने काराकाट का जनता का आशीर्वाद लिया. इससे पहले पवन सिंह को बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था, जिसे बीजेपी ने वापस कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय ही काराकाट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया.