पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही भोजपुरी नायक और गायक पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह का विवाद एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गया। विवाद की वजह मानी जा रही थी कि पवन सिंह भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं जबकि पवन सिंह ने खुद पत्नी पर चुनाव के लिए टिकट दिलाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। हालांकि विवादों के बीच पवन सिंह चुनावी मैदान में तो नहीं उतरे लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह निर्दलीय ही चुनावी मैदान में आ गई और काराकाट से निर्दलीय अपना नामांकन कराया है।
ज्योति सिंह ने चुनाव आयोग को दाखिल अपने हलफनामे में पति का नाम नहीं लिखा है। उन्होंने हर जगह पर अपने पिता ओमप्रकाश सिंह का नाम लिखा है जबकि आवासीय पता भी पटना का खगौल लिखा है। इसके साथ ही उन्होंने संपत्ति ब्योरे में भी अपने पति के नाम के कॉलम में स्पष्ट नहीं लिखा है जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष में आयकर जमा करने के कॉलम में परित्यक्त होने की वजह से जानकारी स्पष्ट नहीं लिखा है।
यह भी पढ़ें - RJD उम्मीदवार के विरुद्ध ही चुनाव प्रचार करेंगे तेजस्वी, इस सीट पर दिलचस्प होगा मुकाबला...
कितनी संपत्ति की मालिक हैं ज्योति सिंह
ज्योति सिंह ने हाथ में 80 हजार रूपये नकद होने की जानकारी दी है जबकि बैंक खातों में एक भी रुपया नहीं होने का दावा किया है। उन्होंने अपने पास जेवरात के नाम पर करीब 4 लाख रूपये मूल्य का एक मंगलसूत्र, चेन और अंगूठी कुल करीब 30 ग्राम सोना होने की जानकारी दी है जबकि 14 लाख रूपये मूल्य की ग्रैंड विटारा कार होने की भी जानकारी दी है। ज्योति सिंह ने चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 18 लाख रूपये के आसपास दिखाया है जबकि उनके विरुद्ध कोई केस मुकदमा दर्ज नहीं है। वहीं उन्होंने अपनी आजीविका या वृति में परित्यक्त नारी और पिता पर आश्रित बताया है।
यह भी पढ़ें - NDA पर मैं अकेला ही भारी हूं, पूर्णिया MP पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस को लेकर कह दी बड़ी बात...