पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह शुक्रवार को जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर से मुलाकात करने पहुंची। इस दौरान प्रशांत किशोर, जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने ज्योति सिंह से करीब आधे घंटे तक बातचीत की। दोनों के मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने कहा कि ज्योति जी हमसे मिलने के लिए एक महिला के तौर पर आई हैं। इनके साथ जो भी हो रहा है उस मुद्दे पर बातचीत हुई है। प्रशांत किशोर ने कहा कि सबसे पहले बता दें कि इन्होने चुनाव लड़ने की बात नहीं कही है। हमारी बातचीत के दौरान चुनाव लड़ना या टिकट पाना इनका उद्देश्य महसूस नहीं हो रहा है। मुझे लग रहा है कि ये चाहती हैं कि इनके साथ जो अन्याय हो रहा है वह राज्य की दूसरी महिलाओं के साथ न हो और इसके लिए ये जन सुराज से मदद चाहती हैं। मैंने भी इन्हें आश्वस्त किया है कि आपका जो भी पारिवारिक मामला है उसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन अगर आपको सुरक्षा को लेकर या अन्य लोकतांत्रिक मूल्य के हिसाब से कहीं कुछ दिक्कत है तो उस मामले में जन सुराज और हम सदैव आपके साथ खड़ा हैं। आप अपनी लड़ाई न्यायपूर्ण तरीके से लड़िये, आरोप प्रत्यारोप से कुछ नहीं होगा।आपकी जो भी बातें सही है उसके साथ हम खड़े हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि पवन सिंह हमारे मित्र हैं।
पारिवारिक मामले में हम कुछ नहीं कर सकते
इस दौरान प्रशांत किशोर ने दोनों के मामले में हस्तक्षेप करने से साफ इंकार कर दिया और कहा कि इनका पारिवारिक मामला है और इसमें हम कुछ कर नहीं सकते हैं। ज्योति ने भी मेरे से ऐसी कोई डिमांड नहीं की है। इस दौरान प्रशांत किशोर बार बार कहते रहे कि ज्योति के साथ चुनाव को लेकर या टिकट के संबंध में कोई बात नहीं हुई है। क्या यह संभव है कि चुनाव के टिकट के लिए कोई महिला अपना घर तोड़ेगी क्या? इन्होने जो मुझे बताया है उस हिसाब से इनका मामला चुनाव के समय का नहीं है बल्कि बहुत पहले से है। अगर ज्योति ने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है तो यह इनका अपना सोच है इसमें हम कुछ नहीं कर सकते हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि आज ज्योति आई हैं, इसके अलावे बिहार की कोई भी महिला या पुरुष अगर आ कर कहते हैं कि उनके साथ ज्यादती हुई है तो मैं उनके साथ खड़ा हूं।
यह भी पढ़ें - पवन सिंह के खिलाफ जन सुराज से चुनाव लड़ेंगी ज्योति? प्रशांत किशोर ने...
किसी और के साथ न हो
इस दौरान बात करते हुए पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने कहा कि मैं आज प्रशांत किशोर से मिलने आई हूं लेकिन इस दौरान हमारी चुनाव को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। हमने इनसे बस इतनी गुजारिश की है कि जो मेरे साथ हुआ है वह अन्य किसी भी महिला के साथ न हो और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है। मैं कोई चुनाव लड़ने की इक्षुक नहीं हूं बल्कि मैं अपनी जैसी प्रताड़ित महिलाओं की आवाज बनना चाहती हूं
यह भी पढ़ें - तेजस्वी की हर घर नौकरी पर पप्पू यादव ने कह दिया 'सरकारी नौकरी नहीं...', आचार संहिता उल्लंघन केस पर कहा 'मैं...'