Daesh NewsDarshAd

200 दीजिये, प्रमाण पत्र लीजिये..वीडियो वायरल होते ही अकाउंट बाबू पर हुई कार्रवाई..

News Image

Motihari :-पूर्वी चम्पारण का शिक्षा महकमा अपने कारगुजारियों के कारण इन दिनों खूब चर्चा में है। अभी हाल में ही ढाका प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय के  बीपीएम सुमित और फरीद पर रिश्वत लेने का वीडियो  खूब वायरल हुआ था. अब रक्सौल प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय के एकाउंट असिस्टेंट  का रिश्वत लेने का वीडियो सामने आया है।

रक्सौल प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय  के एकाउंट असिस्टेंट हाकिम अनवर सक्षमता पास शिक्षकों से प्रमाण पत्र देने के बदले में पहले  200-200 रुपया ले रहा है फिर शिक्षकों को उनका प्रमाण पत्र दे रहा है। पैसा लेने वाले हाकिम अनवर की शिक्षा विभाग में इतनी पकड़ है कि उसकी सेवा आज से डेढ़ दो माह पहले ही समाप्त हो गई है वावजूद इसके वो कार्यरत रहा.

वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर रिश्वत लेने वाले हाकिम अनवर पर रक्सौल थाना में एफआईआर दर्ज हो गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया है कि रक्सौल  प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पर भी प्रपत्र क का गठन किया जा रहा है साथ ही रक्सौल बीआरसी में कार्यरत बीपीएम,बीआरपी ,लेखा पाल सभी का सामूहिक ट्रांसफर भी  कर दिया गया है ।

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट 

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image