पटना: भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया तो संपन्न हो गई और शुक्रवार को मतगणना है। मतगणना को लेकर राज्य में हर जगह पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है लेकिन असामाजिक तत्वों पर इसका कोई असर नहीं है। बिहार चुनाव प्रक्रिया के बीच अब पुलिस पर हमला हुआ है। पुलिस पर हमला बाढ़ अनुमंडल के गंजपर गांव में लोगों ने कर दिया जिसमें चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जबकि पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बादः अनुमंडल के गंजपर गांव में अवैध शराब कारोबार और सेवन मामले में छापेमारी के लिए मद्य निषेध विभाग की टीम पहुंची थी। मामले में मद्य निषेध विभाग के इंस्पेक्टर इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि हमलोग 6 गाड़ियों से बख्तियारपुर के बाद अथमलगोला के रामनगर दियारा होते हुए स्टेट हाईवे से निकल रहे थे। गंजपर गांव के समीप कुछ शराबियों को हुडदंग करते देख एक टीम ने एक शराबी को गिरफ्तार कर अपनी गाड़ी में बैठा लिया इसके बाद मौके पर पौजुद सभी शराबी और ग्रामीण उग्र हो गए और हमारी गाड़ियों पर पत्थर बरसाने लगे। लोगों ने हमारी चार गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त कर दी और चार पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें - RJD MLC के बिगड़े बोल, कहा 'अगर ऐसा हुआ तो बिहार में हो जायेगा नेपाल-बांग्लादेश वाली स्थिति'
मद्य निषेध इंस्पेक्टर इंचार्ज ने कहा कि पुलिस के बयान पर अथमलगोला थाना में 14 नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा क्षेत्र में दो प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद से पुरे इलाके में पुलिस ने गस्त तेज कर दी है और विशेष सतर्कता बरत रही है।
यह भी पढ़ें - चुनाव परिणाम से पहले पटना में पोस्टरबाजी शुरू, JDU ने लगाया 'टाइगर जिन्दा है' तो सपा ने कह दिया 'अलविदा चाचा'