Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जामताड़ा में आयोजित विशेष शिविर में लोगों को तुरंत मिला लाभ

People got immediate benefits in a special camp in Jamtara

Jamtara- खबर झारखंड के जामताड़ा से है जहां  नाला प्रखंड  कार्यालय  परिसर  में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें  20 लाभुकों को सरकारी योजनाओं से संबंधित पत्र वितरण किया गया। 

दरअसल विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से रविवार को नाला प्रखंड कार्यालय  में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  ने किया. जामताड़ा  अनुमंडल पदाधिकारी भी  मौके पर मौजूद  थे.प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के हरेक लोगों को कानूनी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।यह कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से किया जा रहा है। जामताड़ा अनुमंडल  पधादिकारी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। मंच का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो सपिक आंसरी ने किया।

 जामताड़ा से गौतम ठाकुर की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp