पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव में NDA की भारी जीत और नई सरकार गठन के बाद दिल्ली के सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी शनिवार को पटना पहुंचे। राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विभिन्न मामलों में विपक्ष पर कई हमले किये जबकि बिहार को आगे बढ़ाये जाने की बात भी कही। मनोज तिवारी ने SIR पर सवाल उठाने वाले को भी बिहार से सीख लेने की सलाह दी और कहा कि अगले पांच वर्षों में हम बिहार को ऐसी ऊंचाई पर पहुंचा देंगे जहां हर बिहारी को गर्व महसूस होगा।
मनोज तिवारी ने सबसे पहले राजद की समीक्षा बैठक को लेकर कहा कि वे लोग क्या समीक्षा करेंगे, हर जगह तो खुद उनकी ही गलती सामने आएगी। अभी हम अख़बार में पढ़ रहे थे कि वे लोग हार की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार ही नहीं हैं। तो वे लोग समीक्षा नहीं भी करेंगे तो चलेगा हालांकि फिर भी कोई अपनी हार की समीक्षा कर रहे हैं तो हमलोग समीक्षा कर रहे हैं कि बिहार को और आगे कैसे बढ़ाया जाये, हम बिहार के विश्वास को और भी आगे किस बढायें।
यह भी पढ़ें - होटल में चल रही थी रिंग सेरेमनी तभी गेस्ट से भरी लिफ्ट गिरी नीचे, मच गई अफरातफरी फिर...
इस दौरान उन्होंने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा के अभिनंदन समारोह में हर्ष फायरिंग को लेकर कहा कि बिहार में कानून का राज है और अपना काम कर रहा है। अगर कोई गलती करेगा तो कानून उसे सजा जरुर देगा इसमें कोई दो राय नहीं है। इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के SIR पर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यही करते करते बिहार की जनता ने उन्हें ठिकाने लगा दिया। अब भी अगर नहीं संभल रहे और लगातार कानून और संवैधानिक प्रक्रिया पर सवाल पर उठा रहे हैं और घुसपैठियों को सपोर्ट करेंगे तो आगे भी जनता उन्हें ठिकाने लगाते रहेगी।
इस दौरान उन्होंने बिहार में बुलडोजर एक्शन को लेकर कहा कि बुलडोजर एक्शन लॉ का एक्शन होता है। अगर कोई समाज में उपद्रव करेगा, तो उसकी छानबीन होगी और जहाँ जरूरत पड़ेगी वहां बुलडोजर एक्शन होगा। वहीं पश्चिम बंगाल में लॉ एंड आर्डर पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार लगातार अवैधानिक और असंवैधानिक तरीके से चल रही है इसलिए भाजपा ने चुनाव आयोग से बार बार कह रही है, लोकतंत्र है और पूरी तरह से संविधान से चलना है और अगर कोई उसका विरोध करता है तो कार्रवाई करनी चाहिए।
मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार ने हम पर जो विश्वास जताया है उसका हम बहुत ही बड़ा रिटर्न देंगे और अगले पांच वर्षों में हम बिहार को उस ऊंचाई पर पहुंचा देंगे जिसके बाद हर बिहारी को गर्व होगा।
यह भी पढ़ें - राजधानी पटना की सड़क या सार्वजनिक जगहों पर किया ऐसा तो पछताना पड़ेगा, यातायात पुलिस ने लोगों से की खास अपील...
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट