Join Us On WhatsApp

नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी बारिश से सीतामढ़ी जिले के लोगों की बढ़ने लगी परेशानी..

People of Sitamarhi are troubled due to heavy rains in the T

Sitamarhi-नेपाल के जल ग्रहण वाले इलाके में भारी बरसात की वजह से सीतामढ़ी के बागमती और अधवारा समूह की नदिया अब उग्र रूप धारण कर रही है हालाकि नदिया अभी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही है, पर बागमती के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से कई इलाको में आवागमन की समस्या गंभीर रूप अख्तियार करती दिखाई दे रही है और कई इलाको में लोग जल कैदी की भूमिका में नजर आ रहे है ।

सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के आधा दर्जन एसे गांव है जो चारो तरफ से बागमती नदी से घिरा हुआ है ।जहा के लोग नदियों के सामान्य स्थिति में चचरी पुल का इस्तेमाल करके आवागमन करते थे लेकिन पानी के तेज बहाव में चचरी पुल पूरी तरीके से ध्वस्त हो गई है ।लोगो का कहना है कि आवागमन के लिए सरकारी स्तर पर अब तक नाव का भी इंतजाम नही किया गया है जिसके कारण लोग पूरी तरीके से परेशान है ।जो जहां है वहीं फंसा हुआ है ।रुनीसैदपुर प्रखंड के रकसिया ,शिवनगर ,बघौनी समेत कई ऐसे गांव है जहां के लोग इस समस्या को झेल रहे है ।


 सीतामढ़ी से सूरज कुणाल सिंह की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp