Banka - लगातार चार दिनों से हो रही झमाझम बारिश से बांका के कई सर को और गांव में जल भरा हो गया है, इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है पर प्रशासन के द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीण सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन किया है.
जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरको पंचायत के वार्ड नंबर 9 के ग्राम वासियों ने मोहल्ले के नाले से निकल रहे 500 घर का गंदे पानी की निकासी नहीं होने एवं सड़क पर जलजमाव से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर दिया.लोगों ने शंभूगंज- इंग्लिश मोर मुख्य मार्ग पंचायत भवन के समीप बाला लगाकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करीब 9 वर्ष से हम लोग को परेशानी का सामना करना पड़ता है, हर वर्ष बारिश आने के दौरान यह परेशानी झेलनी पड़ती है। यह भी बताया कि इसी मुख्य सड़क में दुर्गा मंदिर, हटिया, स्कूल, कस्तूरबा विद्यालय एवं अन्य पांच गांव के आने जाने का रास्ता है। यह सड़क जिला मुख्यालय को पांच गांव से जोड़ती है, दो दिन पहले कटहरा गांव के एक परिवार बांका जा रहे थे, दो छोटे छोटे बच्चे के साथ जो पानी में फस गए दोनों बच्चे पानी में डूब गए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल गया था। वहीं सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया दिवाकर झा अमरपुर थाना से आए दारोगा दयाकांत पासवान ने जल निकासी करने का आश्वासन देकर समझने बुझाने के प्रयास में जुट गए,
काफी समझाने बुझाने के बाद मुखिया दिवाकर झा ने जल्द से जल्द पानी निकासी को लेकर आश्वासन दिया। उसके बाद जाम को हटाया गया.