दरभंगा: दरभंगा में सड़क पर जलजमाव की समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण अब आर पार के मूड में दिखाई दे रहे हैं। उक्त समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया लेकिन यह धरना मंगलवार को आमरण अनशन में बदल गया। मामला दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के डरहार गांव का है जहाँ सड़क पर जलजमाव के विरोध को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा।
लोगों ने बताया कि यहाँ महीनों से मुख्य सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बार बार इस संबंध में अवगत कराया गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि यहाँ जलजमाव की वजह से एक तरफ लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं तो दूसरी तरफ गंदे पानी की वजह से बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। लोगों ने कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बार बार अनुरोध करने के बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं किया जाना उपेक्षा को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें - सरकारी जमीन पर मखाना की खेती को लेकर भिड़े दो पक्ष, तीर धनुष से...
मामले को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को अनिश्चितकालीन धरना शुरू की जिसके बाद मंगलवार को एमएसयू नेता दरभंगा जिलाध्यक्ष नीरज क्रांतिकारी ने कहा कि डरहार गांव की लगातार उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब जब तक जलजमाव की समस्या का स्थायी निदान नहीं कर दिया जाता है अनशन और आंदोलन जारी रहेगा। वहीं अन्य लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो फिर हम जिले के सभी संबंधित अधिकारियों का घेराव करेंगे। इस दौरान राहुल पासवान, अविनाश पासवान, शंभू पासवान, राज सिंह, गणपत कुमार, प्रकाश झा, सुमन झा, रोहित बैठा, मनीष सिंह, अरुण बेलदार समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - शिक्षा विभाग ने STET अभ्यर्थियों के लिए कर दी बड़ी घोषणा, शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर भी लिया गया बड़ा फैसला