पटना: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राजद-कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को लेकर किये गए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर बिहार की सियासत गर्म है। एक बार फिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजद और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा और कहा कि बिहार की जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान इंडिया गठबंधन के लोगों ने सारी सीमाएं लांघ दी और राजनीतिक मर्यादाओं को तार तार कर दिया। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राजद-कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के संबंध में अपमानजनक टिप्पणी की गई लेकिन उन्हें इस बात पर तनिक भी अफ़सोस नहीं है। बिहार और देश की जनता उनसे पूछ रही है कि बिहार में वोटर अधिकार यात्रा क्या एक मां को गाली देने के लिए की गई थी? राजनीतिक विपक्षियों के परिवार पर इस तरह से अपमानजनक टिप्पणी करना कहीं से भी सही नहीं है और यह विपक्ष की हताशा को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें - दावा महारैला का, की नुक्कड़ सभा, भाजपा ने विपक्ष पर साधा जोरदार निशाना
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के बाद अब तक विपक्षी नेताओं की चुप्पी खुद ब खुद सब कुछ बयां कर रही है। बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जब एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा था कि एक मां की तपस्या और उसके बेटे का संघर्ष मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए राजकुमार नहीं समझ पाएंगे। प्रधानमंत्री के इस संबंध में भाषण के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंगलवार को भावुक हो गए थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि एक प्रधानमंत्री की मां को गाली देने से बड़ा पाप और कुछ नहीं हो सकता है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बिहार की धरती को कलंकित कर दिया है। किसी को सत्ता पाने के लिए इतना भी नीचे नहीं गिरना चाहिए।
यह भी पढ़ें - पहले PM के कार्यक्रम में शामिल हुए फिर कह दिया नाटककार, भोजपुर सांसद ने कहा 'बिहार चुनाव आते ही...'