Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक में भारत को दिलाया छठ पदक..

Peris Olympic me india

Sports Desk- पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और मेडल मिला है. अमन सेहरावत ने 57 किलोग्राम वर्ग में परचम लहराते हुए छठ मेडल दिलाया है.। अमन ने कड़े मुकाबले में प्यूर्टो रीको के रेसलर को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।

 पदक जीतने के बाद अमन सेहरावत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई गणमान्य बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.


पं मोदी ने सोशल मीडिया X’ पर लिखा, 'हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और भी गर्व हुआ। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई।' उन्होंने लिखा, ‘उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है। पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है।’


 बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के एकमात्र पुरूष पहलवान अमन सेहरावत थे और उन्होंने देश को एक मेडल दिलाया है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp