DESK- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी अंतिम जमानत की अवधि 7 दिन के लिए बढ़ाने की मांग की है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
मेडिकल के नाम पर अरविंद केजरीवाल ने 7 दिन जमानत अवधि बढ़ाने की मांग की है. अरविंद केजरीवाल द्वारा टायर याचिका में कहा गया है कि अभी PET-CT स्कैन के साथ ही कई दूसरे तरह के टेस्ट से गुजरना है. इसलिए उन्हें 7 दिन की मोहलत दी जाए.
बताते चलें कि अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने दिल्ली की शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी.सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार उन्हें 2 जून को कोर्ट में सरेंडर करना है. सरेंडर करने से पहले अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर 7 दिन की ओर मोहलत मांगी है. अब देखना है कि सुप्रीम कोर्ट का इस पर क्या फैसला होता है.