Daesh NewsDarshAd

बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में आई बड़ी गिरावट, जानें नया रेट

News Image

बिहार में आज 25 अक्टूबर बुधवार को पेट्रोल-डीजल का दाम जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल के दाम में 14 पैसे और डीजल के रेट में 13 पैसे की कमी देखने को मिल रही है. जिसके मुताबिक आज प्रदेश में पेट्रोल का रेट 109.37 रुपये और डीजल की कीमत 95.88 रुपये है. वहीं बात राजधानी पटना की करें तो यहां भी पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे और डीजल के दाम में 28 पैसे की कमी आई है. पटना में आज पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये और डीजल का दाम 94.04 रुपये है.

जिले में पेट्रोल का दाम

समस्तीपुर-107.39 रुपये, किशनगंज-109.35 रुपये, मधुबनी-108.26 रुपये, भोजपुर-107.89 रुपये, सिवान-108.62 रुपये, गया-108.31 रुपये, दरभंगा-107.91, मुजफ्फरपुर -107.98 रुपये, भागलपुर-108.56, पूर्णिया-108.71 रुपये, वैशाली -107.30 रुपये, औरंगाबाद-108.68 रुपये, बांका-108.00 रुपये.

जिले में डीजल की कीमत

समस्तीपुर-94.15 रुपये, भोजपुर-94.65 रुपये, दरभंगा-94.65 रुपये, गया-95.04 रुपये, मुजफ्फरपुर-94.70 रुपये, सिवान-95.32 रुपये, किशनगंज- 95.99 रुपये, भागलपुर-95.25 रुपये, पूर्णिया- 95.39 रुपये, मधुबनी- 94.97 रुपये, वैशाली-94.09 रुपये, औरंगाबाद-95.38 रुपये, बांका-94.73 रुपये.

यहां भी जान सकते हैं तेल के दाम

राज्य में जारी पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी. इसके लिए इस दिए गए नंबर 9224992294 पर एक मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद आपके जिले में जारी तेल की कीमतों की जानकारी तुरंत मोबाइल पर मैसेज के जरिए दी जाएगी. इसके अलावा सभी राज्यों में तेल की कीमतों की जानकारी पाने के लिए देश की तीन बड़ी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट पर रोजाना रेट अपडेट करती हैं. आप तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल की वेबसाइट पर भी तेल के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image