Join Us On WhatsApp

'फोन पर रात को किससे करती हो बात?', मां ने डांटकर पूछा तो नाराज नाबालिग बेटी ने दे दी जान...

एक नाबालिग किशोरी सुजाता शर्मा के द्वारा कथित रूप से आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक का है। मृतिका के पिता के मुताबिक उनकी बेटी सोशल मीडिया के जरिए रात में फोन पर किसी से बात कर रही थी।

"Phone par raat ko kisse karti ho baat?", Maa ne daantkar pu
फोन पर रात को किससे करती हो बात?- फोटो : Google News

Bettiah : बेतिया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी सुजाता शर्मा के द्वारा कथित रूप से आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक का है। मृतिका के पिता के मुताबिक उनकी बेटी सोशल मीडिया के जरिए रात में फोन पर किसी से बात कर रही थी। जब उसकी मां ने उसे इसे रोका और डांटा तो उसने फोन रख दिया। सुबह में घर के लोग किसी काम से बाहर निकले हुए थे, तभी उसने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों के द्वारा उसे वहां के लोकल डॉक्टर के पास ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्र से बहार निकलवाकर अपने कब्जे में शव को लिया है और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया GMCH भेज दिया है। मृतका का परिवार सिवान जिला में है, जो की 14 -15 साल से पिपरा चौक पर किराया के मकान मे रहकर बाजार का काम करते है। फिलहाल, पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

 


बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट 



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Rahul-Gandhi-17-August-se-Rahul-Gandhi-ki-vote-adhikar-yatra-16-din-mein-1300-kilometer-lambi-yatra-mein-ghoomenge-283210

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp