Desk- अपने माता-पिता और मृत पूर्वजों का पिंडदान करने गया आए उत्तर प्रदेश के तीर्थ यात्री खुद परलोक सिधार गए.. दरअसल गया से पिंडदान कर वापस उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जा रहे तीर्थयात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे मौके पर ही तीन की मौत हो गई और 11 घायल हो गए जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरहूली गांव के पास Nh पर हुई है. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से तीर्थ यात्रियों की टीम गया पिंडदान करने के लिए आए हुए थे और पिंडदान श्राद्ध खत्म होने के बाद यह लोग बस से वापस बाराबंकी लौट रहे थे इसी दौरान बस के ड्राइवर को नींद आ गई और उसने सड़क किनारे खड़े ट्रक में ठोकर मार दी जिसकी वजह से बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस पर सवार तीन की मौत हो गई है इसमें से एक पंडा,एक तीर्थयात्री और एक बस का खलासी है. वही 11 अन्य तीर्थ यात्री घायल हो गए जिन्हें मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इन घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. मिस्टर के परिजनों को सूचना दी गई है.